young man traveler temples Asia with lighting of sunrise, travel and recreation concept
तू सिर्फ उठने की हिम्मत कर, गिरना तो तक़दीर की बात है। हौंसले की लौ को तूफानों में बुझने ना दे, भूल मत, हर सवेरे की शुरुआत ही रात है। किसी और पे निर्भर मत रह ए नादान, अंदर झाँक ले ज़रा, तुझमे वो जज़्बा है जिससे बदलते हालात है।