Happy birthday, bro!
बेफिजूल की बातों और जंगली ठहाको में वक़्त गुजरता गया..
यादों के बक्से में तेरी कहानियों को मै भरता गया।
अब तेरी खुशी में इतने शामिल हो चुके है हम,
कि अपनी खुशी में इतनी खुशी नहीं है, जितना तेरे दुख में है घम।
यू तो तेरी यारी की मेरी औकात नहीं..
जो सादगी है तुझमें, वो मुझमें बात नहीं..
फिर भी यही गुज़ारिश है मेरी तुझसे,
के कभी अलविदा ना कहना भाई तू मुझसे..
क्योंकि अब तू शौक नहीं आदत सा बन गया है,
जैसे मेरी किस्मत का धागा तुझी से बंध गया है।
हर सोच से आगे, आसमान से ऊंची उड़ान हो तेरी,
बेशुमार खुशियां और प्यार मिले, यही दुआ है मेरी।
जन्मदिन मुबारक हो यारा..
– ब्रो