
आज़ाद
सोच से हो तो आज़ाद,
दिल सभी के लिए खुला हो तो आज़ाद,
सभी को साथ लेकर कुछ दूर चल सको तो आज़ाद।
मन की कह सको,
किसिका कहा सह सको,
बगैर डर के रह सको,
तो आज़ाद।
आओ साथ हम दो कदम बढ़ाए,
कहीं आज़ादी यह खो ना जाए।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।