Top

बाकी एक रात है।

बाकी एक रात है।

आज तू साथ है,
यादगार हर मुलाक़ात है,
कुछ न करु, बस काँधे पर सर रख दू तेरे..
उसमें भी कुछ बात है।
कल तू शायद किसी और का होगा,
तो क्यों न आज जी लू साथ तेरे..
दिन ढल गया पर अब भी बाकी एक रात है।

शुभ संध्या।

No Comments

Sorry, the comment form is closed at this time.