मैं भी खूबसूरत हूँ
मेरी त्वचा का रंग नहीं,
रंग हसी का देखो ज़रा, मेरे बालों की लम्बाई नहीं,
सोच की उचाई देखो ज़रा,
कभी सीने से नज़र हटाकर,
इस दिल में झाकों ज़रा,
बहार तो सिर्फ दिखावट है मेरे यार,
मेरी असलियत को एक मौका दे दो ज़रा,
खूबसूरत तो मैं भी कम नहीं,
बस परखने का नज़रियाँ बदल दो ज़रा|