परख रहा था वो
बस अपने प्यार को परख रहा था वो,
कहता था हमारा प्यार टूट जाएगा,
मैंने भी कह दिया था उस से,
वो दिन कभी ना आएगा,
तू हसेगा खुद पर, तू ही रूठ जाएगा,
पर दिल दे बैठी तुम किसी और को,
अब वो हम पर हस्ते हैं,
ना भरोसा हैं अब प्यार पे,
ना कोई मंज़िल अब, ना रास्ते हैं |