Top

वो दोस्त

वो दोस्त

तेरी हर ख़ुशी में तुझसे ज़्यादा नाचे,
हर दुःख में तेरे रो जाए,
वो दोस्त |

मुँह से निवाला लेले तेरे,
पर वक़्त आने पर तेरी खातिर भूका मर जाए,
वो दोस्त |

तेरी घटिया तसवीरें संभाल कर रखे,
हर उस तस्वीर में साथ नज़र आए,
वो दोस्त |

जो लाख कहने पर भी बात ना माने,
और कुछ ना कहने पर भी सब समझ जाए,
वो दोस्त |

मार मार के गाल सुजा दे तेरा,
कोई और मारे तो उससे चार लगाए,
वो दोस्त |

बात ना करें रोज़ तुझसे,
फिर भी तेरी याद में रोज़ मुस्कुराए,
वो दोस्त |

माँ की तरह ख्याल रखे कभी,
कभी पिता की तरह पैसे दे जाए,
वो दोस्त |

तेरे आने पे मज़ाक उड़ाए वो तेरा,
तेरे जाने से उसकी धड़कन थम जाए,
वो दोस्त |

जो गलती करने पर तुझे टोके,
फिर भी तेरी हर गलती अपनाये,
वो दोस्त |

हर उस दोस्त को सलाम, हर उस दोस्ती को सलाम |

हैप्पी फ्रेंडशिप डे !

No Comments

Sorry, the comment form is closed at this time.