कौन कहता हैं इश्क़ ही सब कुछ होता हैं,
इश्क़ होने के बावजूद आशिक़ रोता हैं,
ये इसलिए नहीं क्युकी इश्क़ काफी नहीं,
ये इसलिए हैं क्युकी एहम हैं माफ़ी नहीं,
क्यों तुझ जैसा नासमज ऐसे प्यार को खोता हैं,
झुक जा इसके आगे, क्योंकि प्यार एक नहीं, दो दिलों का मिलन होता हैं |